भागलपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर के अशानंदपुर स्थित मुस्लिम गर्ल्स हाई स्कूल में रविवार को प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ साहित्यकार प्रेमचंद और शरतचंद्र के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति कमेटी द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रतियोगिता में क्लास नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अभिभाषण, निबंध, गीत, काव्य पाठ, क्विज, देश भक्ति गीत और चित्रांकन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए करीब 800 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को मानवीय मूल्य, सामाजिक दायित्व, कला, संस्कृति और साहित्य से जोड़ना है। आज के समय में बच्चे साहित्य से दूर हो रहे हैं, इसलिए उन्हें साहित्य के महत्व और समाज में फैली विसंगतियों से अवगत कराना जरूरी है। कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष तापस घोष, उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सचिव रवि आनंद, संरक्षक तरुण घोष, दीपक कुमार, कपिल देव मंडल, प्रणव कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
Health Tips- क्या शरीर में विटामिन्स की कमी हो गई हैं, बिना सप्लीमेंट ऐसे करें पूर्ती
Vastu Tips- घर से दूर भगाना हैं नकारात्मकता और तंगी, तो आजमाएं ये उपाय
आईसीसी रैंकिंग : वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने सिकंदर रजा
Travel Tips- सफर का आनंद बढ़ा देते हैं ये फूड्स, जानिए इनके बारे में
भीलवाड़ा में पानी में खड़े होकर जल सत्याग्रह, लोगों ने उठाया जल संकट का मुद्दा