भोपाल, 15 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है. प्रदेश के जिलों में जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के लिये विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. अभियान में जनभागीदारी से जल संरक्षण का संकल्प साकार हो रहा है. प्राचीन जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार और नवीन जल संरचनाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
उमरिया में वाटर शेड महोत्सव
जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने मंगलवार को बताया कि उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत आयोजित वॉटरशेड महोत्सव-2025 जल संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल रही. कार्यक्रम में विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र जैन, जनप्रतिनिधि, किसान, पंचायत प्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह, युवा, छात्र-छात्राएं, और स्थानीय जन मौजूद रहे. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 का उद्देश्य हर खेत को पानी देना है, ताकि किसानों को वर्ष भर सिंचाई की सुविधा मिल सके और खेती की उत्पादकता में वृद्धि हो. योजना के अंतर्गत वाटरशेड डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण घटक है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, भूजल स्तर को बढ़ाने और भूमि सुधार जैसे कार्यों पर केन्द्रित है.
देवास में तालाब के गहरीकरण से पानी का होगा संचय, वॉटर लेवल भी बढ़ेगा
देवास जिले में प्रशासन एवं ग्रामीणों के जनसहयोग से जनपद पंचायत देवास की ग्राम पंचायत टिगरिया गोगा एवं पर्वतपुरा के तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है. इस तालाब के गहरीकरण होने से बारिश के दिनों में अधिक पानी का एकत्रितकरण होगा तथा वॉटर लेवल भी बढ़ेगा. इससे पेयजल के साथ खेती करने के लिए भी पानी मिल सकेगा.
छतरपुर में प्रताप सागर तालाब की सफाई
छतरपुर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. ग्राम निवरिया में ग्रामीण लोगों की बैठक कर लोगों को तालाबों, कुएं एवं बावड़ियों की सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया और श्रमदान करने की शपथ दिलाई गई. प्रताप सागर तालाब की सफाई अभियान का कार्यक्रम कराया गया. राजनगर अंतर्गत बसारी के ग्राम भैरा में श्रमदान किया गया.
धार के जलगंगा अभियान में युवाओं ने दिखाया सामाजिक उत्तरदायित्व
धार एवं तिरला विकासखंड में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए. धार के जीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं, नवांकुर समिति, सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद ग्राम जेतपुरा स्थित तालाब की सफाई के लिये श्रमदान किया गया. इसमें सभी छात्रों और अतिथियों ने भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया.
शहडोल में दीवार लेखन कर महिलाएं बता रही जल का महत्व
जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन अभियान बनता जा रहा है. शहडोल जिले के ब्यौहारी की महिलाओं ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत जल का महत्व बताने के लिए दीवार पर नारे लिखें तथा जल के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
मस्से जड़ से सूख जायेंगे एक ही बार में बस कर लो ये उपाय
रात को गुनगुना पानी पिने से 7% रोग होते है जड़ से खत्म, जानिए पूरी लिस्ट
चलती ट्रेन में लड़कियों का बोल्ड डांस हुआ वायरल, देखिए यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएँ
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया