नैनीताल, 05 मई . हाईकोर्ट में सोमवार को लिव इन रिलेशन में रह रहे पौड़ी गढ़वाल के एक प्रेमी जोड़े को सुरक्षा दिए जाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने एसएसपी को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई. मामले के अनुसार पौड़ी के डॉक्टर प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट में सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा कि वे दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. दोनों ही डॉक्टर हैं और लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. अब वे शादी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने यूसीसी के तहत आवेदन कर लिया है. पहली काउंसिलिंग होने के बाद उनके घर यूसीसी की नियमावली के तहत नोटिस भेजा गया. इस नोटिस की जानकारी जब अन्य लोगों को पता चली तो उन्हें और उनके परिवार वालों को डराया-धमकाया गया और जानमाल की धमकी मिलने लगी है.
याचिका में कहा कि उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए. याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने यूसीसी की नियमावली के तहत शादी करने के लिए आवेदन किया है.
कोर्ट ने संबंधित थाने के एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रेमी जोड़े को किसी तरह के जानमाल का खतरा न हो. कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच करके उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
/ लता
You may also like
दिल्ली के इस विद्यालय में दिया जाता है वेदों का ज्ञान, संस्कृत के साथ सिखाई जाती है अंग्रेजी भाषा 〥
उत्तर प्रदेश के बलिया में कच्चे तेल के भंडार की खोज से बदल सकती है किस्मत
कमाल का टोटका: शनिवार रात को रूपए के सिक्के को फेंक दे इस दिशा में होगा धन लाभ 〥
पुरुषों की छाती बताती है उनका भाग्य. जानिए कैसे?? 〥
भगवान श्रीकृष्ण की भविष्यवाणियाँ: कलयुग में होने वाली 5 महत्वपूर्ण घटनाएँ