सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल . सिलीगुड़ी संलग्न पोराझार इलाके में व्यक्ति की हत्या के मामले में एनजेपी थाने की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मंटू बर्मन है जो मृतक सजल कर्मकार के दोस्त है. हत्या के बाद पुलिस ने मंगलवार को जो खुलासा किया है वह चौकाने वाला है.
पुलिस के अनुसार, महज दो सौ रुपये के लेनदेन को को लेकर मंटू ने अपने दोस्त सजल की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी.
सूत्रों के अनुसार, सजल ने आरोपित से कुछ रुपए उधार लिए थे जिसमें से दो सौ रुपए का भुगतान करना बाकी था. सोमवार देर रात को दोनों के बीच शराब के नशे में रुपए को लेकर नोकझोंक हो गई. जिसके बाद मंटू ने सजल पर चाकू से हमला कर दिया जिससे सजल गंभीर रूप से हो गए. इसके बाद सजल को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में मृतक की बेटी शुक्ला साहा ने एनजेपी थाने में मंटू के खिलाफ हत्या के लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस ने मंटू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित से पूछताछ के बाद हत्या करने का मामला सामने आया. एनजेपी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
/ सचिन कुमार
You may also like
भारत में FASTAG के स्थान पर GNSS सिस्टम का आगाज़, टोल प्लाजा से मिलेगी राहत
नासा का एलियंस से संपर्क: 2029 तक मिल सकता है जवाब
हड्डियों को खोखला बना देता है एल्युमिनियम के बर्तन में पका खाना जान लें कौन सा मेटल है बेस्ट..‟
इन चीज़ों को ऐसे सेवन किया तो 3-4 किलो वजन तुरंत होगा कम
केरल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में 135 साल की सजा