अंबेडकर नगर, 10 नवंबर . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीडीए की एक नयी व्याख्या की. मुख्यमंत्री योगी कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात तो करती है लेकिन इनका पीडीए प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी है.
विपक्ष पर हमलावर योगी ने कहा कि याद कीजिए प्रदेश का जितना भी बड़ा अपराधी और माफिया होगा, जितना बड़ा दंगाई होगा, वह समाजवादी पार्टी के प्रोडक्शन हाउस का ही हिस्सा होगा. याद कीजिए यही क्षेत्र है, खान मुबारक भी इन्हीं का शागिर्द था. मुख्तार अंसारी इनका शागिर्द था और अतीक अहमद भी इनका शागिर्द था. जिन्होंने गरीबों को लूटा और कमजोरों की जमीनों पर कब्जा किया. संपत्ति पर कब्जा करके सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया. जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई तो इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. किसी अपराधी पर कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी को बड़ी पीड़ा होती है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आज उत्तर प्रदेश में तीन जिलों के दौरे पर निकले हैं. अंबेडकर नगर के बाद वह मीरजापुर और प्रयागराज भी जाएंगे, वहां भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
—————
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
Alwar शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
Post Office की स्कीम: सालाना 250 रुपये निवेश करने पर आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में मिलेंगे 71 लाख रुपये
EPFO Wage Limit: सरकार EPF कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन सीमा बढ़ाकर 21000 रुपये कर सकती
Income Tax Notice: क्रेडिट कार्ड यूजर्स भूलकर भी न करें ये 7 ट्रांजेक्शन, वरना आएगा इनकम टैक्स नोटिस
Jaipur प्रदेश में देवउठनी एकादशी से शादियां हुई शुरू, राज्य में 40 हजार शादियां