पलवल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल जिले के बंचारी गांव में एक स्कूली छात्र से लूटपाट और मारपीट का मामला सोमवार को सामने आया है। आरोपिताें ने छात्र पर देसी कट्टे और लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पांच आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, होडल के एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला कार्तिक नाई की दुकान जाने के लिए बाइक से निकला था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार प्रभात, विष्णु, मनोज और वीरेंद्र ने उसे रोक लिया। मनोज ने देसी कट्टे से कार्तिक के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपिताें ने लाठी-डंडों से कार्तिक की पिटाई शुरू कर दी।
इसी बीच मौके पर पहुंचे अनिल ने भी कार्तिक पर लाठी से हमला कर दिया। सभी ने मिलकर छात्र को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा। इस दौरान वीरेंद्र ने कार्तिक के गले से सोने की चेन छीन ली। पीड़ित के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपिताें ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल कार्तिक को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र के बयान के आधार पर प्रभात, विष्णु, मनोज, वीरेंद्र और अनिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपिताें की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
पंडित नेहरू की सबसे बड़ी भूलों में से एक थी 1960 की सिंधु जल संधि : जेपी नड्डा
VIDEO: विकेट का जश्न बन गया मज़ेदार हादसा! इस गेदबाज का कोहनी वाला सेलिब्रेशन सीधे लगा Ayush Badoni को
सोहा अली खान लेकर आ रही हैं अपना पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर', उठाएंगी महिलाओं के मुद्दे
ईसीआई का अर्थ है 'भारत के नागरिकों का नाम मिटाना': भाकपा सांसद पी. संदोश कुमार
पुंछ के डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हालात का किया आकलन