Next Story
Newszop

बिजनौर पहुंचे हास्य अभिनेता बोले संस्कृति बचेगी तो देश बचा रहेगा- हेमंत पांडे

Send Push

बिजनौर, 6 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के अंतर्गत इंदिरा बल भवन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हास्योत्सव में शामिल होने आए बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने डाक बंगले पर प्रेस वार्ता की। हेमंत पांडे ने पत्रकारों को तथा समाज को बन्दूक बताते हुए कहा कि दोनों एक होकर देश व संस्कृति के लिए बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं,उन्होंने कहा कि देश में संस्कृति को बचाने के लिए सरकार को उस क्षेत्र में वहीं से संबंधित सांस्कृतिक आयोजन करने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति को ना भूले। कम से कम सरकार को इतना तो कार्य करना ही चाहिए कि संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कलाकार समाज के बीच अपनी संस्कृति को लेकर जीवित रहे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थान पर संपन्न लोग हैं, वह संसाधनों की व्यवस्था करें तो हमारे देश में हुनर की कमी नहीं है। छोटे-छोटे आयोजन करके भी अपनी संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिसे कुछ लोग आपस में मिलकर कर सकते हैं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों पर प्रकाश डालते हुए वेलकम 3, जंगल 2, उत्तराखंड की इसी माह रिलीज होने वाली फिल्म भोलिया काका आदि पर विस्तार से चर्चा की। आने वाली विक्रम भट्ट की फिल्म हांटेड के बारे में उन्होंने बताया कि यह 4 डी पिक्चर है जो कि भारतीय सिनेमा के लिए एक नई शुरुआत है।

निर्देशक दीप अंजुम में आज शाम को होने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का यह प्रोग्राम इसलिए आयोजित किया रहा है ताकि लोग खिलखिला कर हंस सके। क्योंकि आज की भागदौड़ के जीवन और मानसिक दबाव में लोग हंसना भूल गए हैं। प्रेस वार्ता में डायरेक्टर नारायण चौहान ने बताया कि वैलकम टू जंगल बन रही है जिसमें अक्षय कुमार,जैकी श्राफ, राजपाल,मुकेश खन्ना,सुनिल शेट्टी सहित कई बड़े कलाकार काम कर रहे है | नारायण चौहान ने बताया कि उनके डायरेक्शन में 1857 (डायरी द रिटर्न पेजेज ) फिल्म बनाई जा रही है जिसमें गानें दीप अंजुम द्वारा लिखें गये हैं |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now