नई दिल्ली, 22 मई . सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के शराब ठेकों पर ईडी की जांच पर रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ईडी सारी हदें पार कर रही है. वो किसी निगम पर छापा कैसे मार सकती है. आप देश में संघीय ढांचे का उल्लंघन कर रहे हैं.
इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज कर चुका है. मद्रास हाई कोर्ट ने 23 अप्रैल को तमिलनाडु राज्य विपणन निगम की याचिका खारिज करते हुए ईडी की कार्रवाई पर मुहर लगा दी थी. मद्रास हाई कोर्ट के इसी आदेश को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
ईडी ने 6 और 8 मार्च को खुदरा ठेकों पर छापे मारे थे. तमिलनाडु सरकार का कहना था कि ईडी ने उसके अधिकारियों को प्रताड़ित किया और छापे के दौरान घंटों हिरासत में रखा. तमिलनाडु सरकार का कहना था कि राजनीतिक दुर्भावना की वजह से ईडी के छापे मारे गए. राज्य सरकार का कहना था कि ईडी को छापे मारने के पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी चाहिए.
/संजय
—————
/ अमरेश द्विवेदी
You may also like
IPL 2025: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेऑफ से बाहर हो चुकी लखनऊ के सामने बड़ी चुनौती; टीम में है यह बदलाव
भारत, अमेरिका, इसराइल, चीन: किसके पास है कौन सा एयर डिफ़ेंस सिस्टम, कौन सा सबसे असरदार?
गोवा में आयोजित भव्य समारोह में ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस ने 65 चेंजमेकर्स को किया सम्मानित
AC के साथ पंखा चलाना सही है या गलत? एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा!
कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! 8वें वेतन आयोग से बढ़ेगी सैलरी या मिलेगा बोनस?