Next Story
Newszop

इंदौर में आईआईटी की तैयारी कर रहे 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

Send Push

इंदौर, 12 अप्रैल . इंदौर में 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह 11वीं क्लास में था और अपने भाई के साथ किराये के रूम में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था. शुक्रवार देर रात तक वह पढ़ाई कर रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसका भाई और अन्य लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. सूचना पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने शनिवार को एमवाय अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंतोडिया ने बताया कि मुरैना जिले ग्राम चितावद निवासी पीयूष (18) पुत्र कमलेश पढ़ाई के सिलसिले में अपने भाई प्रियांशु और आनंद के साथ इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रह रहा था. शुक्रवार की रात पढ़ाई करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है. फिलहाल इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है.

पीयूष की मौसेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि पीयूष पढ़ाई में काफी अच्छा था. उसके कक्षा 10वीं में 98 प्रतिशत बने थे. वह इंदौर में अपने भाई के साथ रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था. जिसके वह कोचिंग भी जाता था. शुक्रवार रात एक बजे तक पढ़ाई कर रहा था. रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे 20 से 25 मिनट में ही घर से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंच गए थे. वह मूल रूप से ग्वालियर-मुरैना की तरफ के रहने वाले हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन पीयूष के शव को लेकर निकल गए.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now