इंदौर, 12 अप्रैल . इंदौर में 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह 11वीं क्लास में था और अपने भाई के साथ किराये के रूम में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था. शुक्रवार देर रात तक वह पढ़ाई कर रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसका भाई और अन्य लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. सूचना पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने शनिवार को एमवाय अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंतोडिया ने बताया कि मुरैना जिले ग्राम चितावद निवासी पीयूष (18) पुत्र कमलेश पढ़ाई के सिलसिले में अपने भाई प्रियांशु और आनंद के साथ इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रह रहा था. शुक्रवार की रात पढ़ाई करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है. फिलहाल इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है.
पीयूष की मौसेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि पीयूष पढ़ाई में काफी अच्छा था. उसके कक्षा 10वीं में 98 प्रतिशत बने थे. वह इंदौर में अपने भाई के साथ रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था. जिसके वह कोचिंग भी जाता था. शुक्रवार रात एक बजे तक पढ़ाई कर रहा था. रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे 20 से 25 मिनट में ही घर से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंच गए थे. वह मूल रूप से ग्वालियर-मुरैना की तरफ के रहने वाले हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन पीयूष के शव को लेकर निकल गए.
तोमर
You may also like
शादी के दौरान छत का छज्जा गिरने से दो मासूम घायल, एक की हालत गंभीर
SRH vs PBKS, Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
सूरत में नित्यानंद राय ने कहा, 'हम बिहार के लोगों को आमंत्रण देने आए हैं, छठ पर्व राज्य में मनाएं और वोट देकर प्रदेश का कल्याण करें'
12 अप्रैल को जाने , तुला राशि वाले अपना राशिफल
भोपाल में बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, बेटी ने लिव-इन पार्टनर पर लगाया हत्या का आरोप