Next Story
Newszop

भोपाल की 45 स्वास्थ्य संस्थाएं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफाइड

Send Push

भोपाल, 15 अप्रैल . नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत भोपाल के पांच और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का प्रमाणीकरण हुआ है. यह जानकारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि यह प्रमाणीकरण स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता के लिए दिए जाते हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है. विगत तीन माह में भोपाल की 15 स्वास्थ्य संस्थाओं को क्वालिटी सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर द्वारा जारी प्रमाणीकरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर रातीबड़ 89.51% और तुमड़ा 83.46% अंकों के साथ क्वालीफाई हुए हैं. उपस्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर मजीदगढ़ को 82.83%, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बालमपुर को 87.60%, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिपलिया बाज खां को 84.03% अंक मिले हैं. इन संस्थाओं का मार्च माह में मूल्यांकन हुआ था. इन्हें मिलाकर अब तक भोपाल की 35 स्वास्थ्य संस्थाओं का प्रमाणीकरण नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में हो चुका है. जिनमें जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य संस्थाएं एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं.

डॉ. तिवारी ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मूल्यांकन के दौरान संस्थाओं के रिकॉर्ड्स, मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी, सेवा प्रदाताओं और हितग्राहियों का फीडबैक लिया जाता है. नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सर्विस प्रोविजन, मरीजों के अधिकार, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल देखभाल, इनफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं आउटकम जैसे आठ क्षेत्रों को शामिल किया जाता है.

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के मूल्यांकन के लिए विभिन्न 7 सर्विस पैकेजेस की चेक लिस्ट निर्धारित की गई है. जिसमें गर्भावस्था एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल्यावस्था और किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण सेवाएं, असंचारी रोग व संचारी रोग का उपचार एवं प्रबंधन, नवजात देखभाल सहित आउटरीच गतिविधियों एवं सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली जाती है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now