रामपथ गमन में जुड़ा, डेढ़ करोड़ की योजना भी सिर्फ प्रस्ताव तक सीमित
अनूपपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा से सटे ग्राम दारसागर में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थल शिवलहरा में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधाओं का विस्तार न होने से यह ऐतिहासिक स्थल उपेक्षा का शिकार होता जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि शिवलहरा की गुफाओं का निर्माण पहली शताब्दी में हुआ था। साथ ही यह मानता भी है कि पांडवों ने यहां अज्ञातवास का समय बिताया था, जहां इन गुफाओं में पांच कक्ष नुमा आकृति बनी हुई है। इसे रामपथ गमन में जोड़ा गया है।
यह ऐतिहासिक होने के साथ ही यह लोगों के श्रद्धा का केंद्र भी है। इन गुफाओं में भगवान भोलेनाथ के साथ ही हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है जहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि के दिन यहां पर मेला भी आयोजित किया जाता है। वर्तमान में सावन महीने पर स्थानीय ग्रामीण यहां पूजा अर्चना करने के लिए भी नियमित रूप से पहुंचते हैं।
सुविधाओं का विस्तार करने बनाई थी योजना
ग्राम पंचायत दारसागर के सरपंच पाल सिंह ने बताया कि शिवलहरा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से योजना तैयार की गई थी जिसके अंतर्गत यहां पर चबूतरे, मंगल भवन, सांस्कृतिक मंच, सुविधाघर के साथ ही लोगों के स्नान के लिए घाट निर्माण किए जाने की योजना बनाते हुए पर्यटन विभाग को भेजा गया था। जिस पर वन भूमि क्षेत्र में स्थित होने के कारण अब तक यह कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। वन विभाग से ग्राम पंचायत के साथ ही पर्यटन विभाग ने भी पत्राचार करते हुए अनापत्ति की मांग पूर्व में की गई थी।
ऐतिहासिक धरोहर है शिवलहरा की गुफाएं
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर आलोक श्रोत्रिय ने वर्ष 2014 ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति लेते हुए शिवलहरा की गुफाओं का पुरातात्विक सर्वेक्षण किया था। अपने शोध पत्र में उन्होंने इन गुफाओं के बारे में लिखा है कि यह पहली शताब्दी में निर्मित गुफाएं हैं जिनका स्वामीदत्त के राज्य काल में मूलदेव नाम के व्यक्ति ने इन गुफाओं का निर्माण कराया था। गुफाओं में साधुओं के रहने तथा ध्यान करने के लिए भी कक्ष हैं। साथ ही हाथी पर सवार व्यक्तियों और छत्र-युक्त राज- कर्मचारियों का अंकन भी इन गुफाओं में मिलता है। यक्ष के समान विशाल आकृतियों भी इन गुफाओं में बनी हुई है। पुरातात्विक दृष्टि से ये गुफाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और राष्ट्रीय स्तर के स्मारक के रूप में इनका उल्लेख मिलता है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
MMS लीक होने की वजहˈ से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस, List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
प्यार में पागल लड़की नेˈ जो किया वो न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने जयपुर में अचानक किया ऐसा, आमजन हुए हैरान
धन, व्यापार और करियर में धमाल करेंगी ये 5 राशियां बनेंगे हर काम में विजेता, जाने आज किसकी चमकने वाली है किस्मत ?
कुमार सानू की लव लाइफ: कुनिका सदानंद के साथ रिश्ते का खुलासा