गोपेश्वर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय के महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में चार सौ कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया।
उप जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद सभी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव की मतगणना एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है। इसमें पूरी ईमानदारी, सावधानी और ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मतगणना की प्रक्रिया को सही ढंग से समझ लें और किसी भी गलती से बचें।
परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी ने कहा कि हर कर्मचारी को यह पता होना चाहिए कि मतों की गिनती कैसे होती है, कौन-कौन से फॉर्म भरने होते हैं और अंतिम नतीजे कैसे तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मन से और जिम्मेदारी के साथ काम करें जिससे चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो सके। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित और ट्रेनर आत्म प्रकाश डिमरी, जयदीप झिंक्वाण, केसी पंत, खीम सिंह, दिगपाल रावत, चंदन पंवार जेएस रावत आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
भारत और ब्रिटेन की फ़्री ट्रेड डील से किसे और कितना फ़ायदा?
सिर्फ ˏ एक्टिंग से ही नहीं होटल खोलकर भी करोड़ों कमा रहे हैं ये 3 बॉलीवुड सितारे, लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम हैं शामिल
पढ़े-लिखे ˏ मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
2024 में 2 लाख से ज्यादा भारतीयों ने छोड़ी अपनी नागरिकता, जानिए पूरी प्रक्रिया
मेरे ˏ अब्बू ने ही अपनी 5 बेटियों को किया गर्भवती! सभी को अपने ही पिता से है एक-एक बच्चा