मुरादाबाद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा कांवड़ मेला के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व घोषित रेलगाड़ी संख्या 04318/04317 (योगनगरी ऋषिकेश आलमनगर-योगनगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला स्पेशल) का मुरादाबाद रेल मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि यह ट्रेन आगमन और वापसी में मंडल के नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, हरदोई, बालामऊ स्टेशनों पर भी रुकेगी। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04318 योगनगरी ऋषिकेश-आलमनगर अनारक्षित मेला स्पेशल योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 11 जुलाई से 9 अगस्त तक और 04317 आलमनगर-योगनगरी ऋषिकेश अनारक्षित मेला स्पेशल आलमनगर स्टेशन से 12 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन संचालित होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन संख्या 04318 योग नगरी ऋषिकेश से शाम 7 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 10:45 पर आलमनगर पहुंचेगी, वहीं ट्रेन संख्या 04317 आलमनगर से दोपहर 12:05 पर चलेगी जो उसी दिन रात्रि 11 बजे योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
PM Modi: पांच देशों के विदेश दौरे से पीएम मोदी लौटे स्वदेश, 4 देशों ने दिया अपना सर्वोच्च सम्मान
राजस्थान रोडवेज की बस से पुलिस ने बरामद किये 2 संदिग्ध बैग, मिली ऐसी चीज देखकर पुलिस के भी उड़ गए तोते
Petrol-Diesel Price: सावन माह के पहले दिन इतनी तय हुई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर लगी रोक, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला... जानें क्या दिया विकल्प
शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया