Next Story
Newszop

दिल्ली में आंधी-पानी के बीच हादसा,कमरे पर पेड़ गिरा,मां और तीन बच्चों की मौत

Send Push

नई दिल्ली, 02 मई . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह आंधी-पानी के बीच हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. उसके पति अजय को मामूली चोट आई है.

इस बीच दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में भी एक मकान पर पेड़ गिरने से जानमाल के क्षति होने और मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. छावला में भी एक घर की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए. उन्हें कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. सब्जी मंडी इलाके में एक मकान पर बिजली गिरने से आग लगने की सूचना है.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now