रायगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवक द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आज मंगलवार को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि, 29 मई 2024 को पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम आरमुड़ा निवासी सुशील भूमिया (27 वर्ष) ने जहर सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चक्रधरनगर थाना से बिना नंबर डॉयरी प्राप्त कर पुसौर थाना में मर्ग क्रमांक 49/2024 धारा 174 के तहत जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मृतक के परिजनों व गवाहों के बयान में यह तथ्य सामने आया कि, मृतक सुशील ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। परिजनों ने पुष्टि की कि ग्राम आरमुड़ा के निवासी सब्या भूमिया, दिलीप भूमिया, राजेश भूमिया, बालमुकुंद नायक और लवकुमार महापात्र द्वारा सुशील भूमिया को मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
परिजनों के आरोप और सुसाइड नोट की पुष्टि के बाद पुलिस ने 3 जून 2025 को अपराध क्रमांक 161/2025 धारा 306, 34 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य जुटाकर आज मंगलवार को आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में सब्या भूमिया (25 वर्ष), दिलीप भूमिया (24 वर्ष), बालमुकुंद नायक (55 वर्ष), लवकुमार महापात्र (81 वर्ष) एवं राजेश भूमिया (28 वर्ष), सभी निवासी ग्राम आरमुड़ा शामिल हैं।पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
RRB NTPC UG Exam Date 2025 OUT: आरआरबी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा तिथि घोषित, अगले महीने से एग्जाम, देखें नोटिस
2nd Test,Day 1: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा धमाकेदार पचास,लंच तक टीम इंडिया 2 विकेट पर 98 रन
जीएसटी स्लैब 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की तैयारी में सरकार
खटीक समाज ने मुख्यमंत्री काे दिया संत दुर्बलनाथ जयंती समारोह में शामिल होने का न्याैता
भोपाल को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की तैयारी, स्वैच्छिक संस्थाओं से 15 जुलाई तक मांगे प्रस्ताव