मुरादाबाद, 13 मई . मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छजलैट के गांव मुंडाला में फिर तेंदुआ देखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. 2 दिन पहले भी इसी गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिले थे.
इसके अलावा बीते दो मई को कांठ के साहूपुर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में तेंदुआ घुस गया था. जिसे तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. नौ मई को छजलैट के नक्संदाबाद में तेंदुए ने किसान दलवीर को हमला कर घायल कर दिया था. वन विभाग ने इस तेंदुए को उसी दिन रेस्क्यू कर पकड़ लिया था. अब छजलैट के मुंडाला के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मुंडाला गांव में तेंदुए की सूचना मिली है. तेंदुए के पंजे के निशान के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जल्दी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
मन में उठते गलत विचार भी हैं बीमारी का कारण, मुकाबला करने के लिए बैलेंस बनाना जरूरी
मुंबई : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, ट्रस्टी से मांगे थे ढाई लाख
Toyota Glanza: बजट में स्टाइल, सेफ्टी और लग्ज़री का भरोसेमंद पैकेज
अतिसार (दस्त) का घरेलू इलाज: तुरंत आराम के लिए आजमाए हुए नुस्खे
पुणे एनसीपी : शहर अध्यक्ष दीपक मानकर ने अचानक दिया इस्तीफा, अजित पवार को लिखा खत