देवरिया, 22 जून (Udaipur Kiran) । काेतवाली पुलिस ने रविवार काे एक शातिर आराेपित काे गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भाजपा विधायक और एक पत्रकार काे अभद्र भाषा का उपयाेग करते धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पत्रकाराें काे बताया कि दाे दिन पहले भलुअनी थाना के ग्राम साेनाड़ी निवासी राेहित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पत्रकार संताेष विश्वकर्मा ने इससे पहले उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि राेहित ने उन्हें फाेन पर अभद्र भाषा का उपयाेग किया है। विराेध पर उन्हाेंने धमकी भी दी थी। वहीं, यह भी आराेप है कि राेहित ने पत्रकार के अलावा भारतीय जनता पार्टी से विधायक शलभमणि त्रिपाठी काे भी मोबाइल पर आपत्तिजनक भाषा का उपयाेग करते हुए धमकी दी है।
इस संबंध में थाना कोतवाली में वादी संतोष की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आराेपित की तलाश में थी। पुलिस ने एक सूचना के बाद रविवार काे आराेपित राेहित काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
———————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
Rajasthan:खाटू श्यामजी में महापाप, एमपी से आए श्रद्धालुओं के साथ लाठी डंडो से दुकानदारों ने की मारपीट, महिलाओं तक को....वीडियो हो रहा वायरल
एयर इंडिया विमान हादसे से ठीक पहले दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट में क्या बातचीत हुई थी?
केरल में निपाह वायरस की दस्तक के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु सतर्क
प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, आखिरी शब्दों ने रुला दिया
'तुम बस मेरी हो', युवती को मैसेज भेज परेशान करता रहा एक्स बॉस, जब कर दिया उसने ब्लॉक तो सीधे पहुंच गया उसके घर फिर..