भोपाल, 8 अप्रैल . राजधानी भाेपाल के समीप बैरसिया राेड पर मंगलवार दाेपहर काे एक सड़क हादसा हो गया. गुनगा थाना क्षेत्र के गोंगा कलारा गांव के पास मुंडन संस्कार में शामिल हाेने जा रहे लाेगाें की ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का ईलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी अनुसार ट्रॉली में सेन समाज के करीब 15 से 20 लोग सवार थे और सभी मुंडन कार्यक्रम में शामिल हाेने जा रहे थे. इस दाैरान हादसा हाे गया. घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गुनगा थाना के सब इंस्पेक्टर एचएस वर्मा ने बताया कि सभी लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. ट्रॉली जैसे ही ढलान से नीचे उतरी, उसका संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई. दुर्घटना में कई लोगों को सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद माैके पर पहुंची संजीवनी 108 एम्बुलेंस ने राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ.
दरअसल, ट्रॉली पलटने के बाद कई लोग उसके नीचे दब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल भेजा गया है.
108 एम्बुलेंस के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हादसा वाहन में तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
चिराग पासवान ने बिहार सरकार से बिजली और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति को 'राज्य आपदा' घोषित करने का आग्रह किया
इसराइल के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के बाद भी ग़ज़ा के सिक्योरिटी जोन में बनी रहेगी इसराइली सेना
राशिफल : इन 2 राशियों के शुभ मुहूर्त 17 अप्रैल से शुरू होंगे, इनका घर पैसों से भरा रहेगा…
ओडिशा में मां ने जुड़वां बच्चों को कुएं में फेंककर किया हत्या
छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंक में 4 करोड़ रुपये का घोटाला, 9 कर्मचारी बर्खास्त