Next Story
Newszop

ग्लोबल मार्केट से जबरदस्त गिरावट के संकेत, एशियाई बाजारों भी जोरदार गिरावट

Send Push

नई दिल्ली, 07 अप्रैल . ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका के कारण दुनिया भर के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. ग्लोबल मार्केट से आज जबरदस्त कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट का शिकार होकर बंद हुए. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज जबरदस्त कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. एशियाई बाजार में भी आज चौतरफा सुनामी का माहौल बना हुआ है.

अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों में मचे हड़कंप के आने वाले दिनों में भी जारी रहने के आसार हैं. पिछले सत्र के कारोबार के दौरान अमेरिकी बाजार में चौतरफा बिकवाली होती रही. बिकवाली के दबाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ दो दिन के कारोबार में ही अमेरिका में निवेशकों को 5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. पिछले सत्र के दौरान एसएंडपी 500 इंडेक्स 322.44 अंक यानी 5.97 प्रतिशत टूट कर 5,074.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 948.58 अंक यानी 5.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,602.03 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 1,021.62 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,293.24 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है.

अमेरिका की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 419.76 अंक यानी 5.21 प्रतिशत फिसल कर 8,054.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 324.03 अंक यानी 4.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,274.95 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 1,075.67 अंक यानी 5.21 प्रतिशत की जबरदस्त कमजोरी के साथ 20,641.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में भी आज निराशा का माहौल बना हुआ है. एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. थाईलैंड और इंडोनेशिया के स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से सेट कंपोजिट इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.

गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 837 अंक यानी 3.65 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,122 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 117.69 अंक यानी 4.77 प्रतिशत टूट कर 2,347.73 अंक के स्तर तक पहुंच गया है. हैंग सेंग इंडेक्स में आज जोरदार गिरावट आई है. फिलहाल यह सूचकांक 2,437.82 अंक यानी 10.67 प्रतिशत लुढ़क कर 20,411.99 अंक के स्तर तक गिर गया है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 2,069.64 अंक यानी 9.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,228.58 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 302.73 अंक यानी 7.91 प्रतिशत टूट कर 3,523.13 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 211.84 अंक यानी 6.77 प्रतिशत फिसल कर 3,130.17 अंक के स्तर पर और निक्केई इंडेक्स 2,096.35 अंक यानी 6.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,684.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

—————

/ योगिता पाठक

Loving Newspoint? Download the app now