वाराणसी, 23 मई . चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव में शुक्रवार को तेंदुआ ने एक युवक पर हमला कर दहशत फैला दी. घायल युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे, जिससे तेंदुआ वहां से भाग निकला. ग्रामीणों ने तुरंत घायल अमित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. गांव वालों का कहना है कि तेंदुआ को इससे पहले चिरईगांव क्षेत्र में भी देखा गया था. इसके चलते ग्रामीण अब समूह बनाकर तेंदुए की खोज में जुटे हुए हैं. डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है. वन विभाग को सूचित किया गया है. ग्रामीणों से भी सतर्क रहने को कहा गया है. उधर, वन विभाग के अफसरों ने भी ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की अपील की है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Ollie Pope: इंग्लैड के बल्लेबाज ओली पोप के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड, अब तक नहीं कर सका हैं कोई भी खिलाड़ी
नौतपा के 9 दिन क्यों बरसती है आग? जानिए गर्मी न होने पर क्या होगा नुकसान
जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर कहा- बदलना होगा तरीक़ा
PM Modi NITI Aayog 10th Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सभी मुख्यमंत्रियों से होगा संवाद