मीरजापुर, 24 अप्रैल . चुनार कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वरनाथ मुहल्ले में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसके घर की छत पर लटका मिला. मृतक की पहचान कैलाश के पुत्र रोहित (27) के रूप में हुई है.
रोहित ने घर की दूसरी मंजिल पर छत में लगे एंगल के सहारे गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजन छत पर पहुंचे तो रोहित का शव लटकता देख स्तब्ध रह गए. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा उदय नारायण कुशवाहा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साहनी ने बताया कि रोहित दो भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.बुधवार की रात रोहित घर लौटा और रोज की तरह खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया था.
कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि युवक ने गमछे के सहारे एंगल में फंदा लगाकर जान दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
तुम्हारे पीछे कितने वीआईपी? जो टैक्स भरते हैं उनकी जान नहीं है, सूरत के बैंकर की पत्नी का सीआर पाटिल पर फूटा गुस्सा-वीडियो
इटावा के होटल में इंजिनियर सुसाइड मामला: पुलिस ने पत्नी समेत पांच पर दर्ज किया मुकदमा, परिवार पर लगे आरोप
Bihar Home Guard Admit Card 2025 Released: Download PET Hall Ticket at onlinebhg.bihar.gov.in
AC को 16 डिग्री पर चलाना बंद करें! जानिए क्यों गर्मियों में 24 डिग्री है सबसे सही तापमान
World Malaria Day: बुखार, सिरदर्द...5 लक्षणों को न इग्नोर, खतरे की घंटी है मलेरिया में प्लेटलेट्स कम होना