भागलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के कोतवाली चौक से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरता हुआ शाहजंगी मैदान तक पहुंचा। ताजिया जुलूस को देखने और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। शहर में पूरे दिन गम और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
जुलूस की रवानगी के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासनिक स्तर पर पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु
मोहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस रही सतर्क, ड्रोन से होती रही निगरानी
यौम-ए-आशूरा का जुलूस निकला व डेढ़ दर्जन ताजिये कर्बला में दफ़न, अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रदेश के 50 प्रतिशत ग्रामों को दुग्ध नेटवर्क से जोड़ेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्य प्रदेश में नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला