अररिया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारी सशक्तिकरण की दिशा में जीविका के निरंतर बढ़ते कदम में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अररिया में बने नए पुलिस लाइन परिसर में दीदी की रसोई की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारियों ने जीविका दीदियों को शुभकामनाएँ दीं और इस पहल की सराहना की। समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा जिला और प्रखंड के जीविकाकर्मी भी मौजूद रहे। दीदी की रसोई के शुभारंभ से पुलिस कर्मियों को घर जैसा पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन मिलेगा। यह पहल जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है, जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
उल्लेखनीय हो कि जिला में जीविका दीदियों की ओर से सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, एससी-एसटी आवासीय विद्यालय फारबिसगंज में दीदी की रसोई का सफल संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद जीविका की ओर से की गई यह एक और अच्छी पहल है। यह कदम न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा, बल्कि पुलिस बल को भी गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।
जीविका की ओर से जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह प्रयास कई रूपों में किए जा रहे हैं। इससे जीविका दीदियों को स्वावलंबी बनने में काफी मदद मिल रही है। वो भी अर्थोपार्जन कर अपने परिवार के खर्च में हाथ बंटा रही है। जिससे उनकी जिंदगी में भी खुशहाली आ रही है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
UP: बदहाल बिजली व्यवस्था की खुद राज्य के ऊर्जा मंत्री ने खोली पोल! SE को किया निलंबित, शेयर किया अधिकारी का ऑडियो
'संडे ऑन साइकिल' से गूंजा विजय का उत्सव, कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर: आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए
मच्छर आपके घरˈ का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे