पानीपत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत, देश के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को शुक्रवार को कन्या आर्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में नेशनल स्पोर्टस डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपायुक्त डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार दहिया ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन का उद्देश्य देश के युवाओं और नागरिकों को खेलों के महत्व से अवगत कराना और उन्हें खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। युवाओं को खेलों में भागीदारी करनी चाहिए।
सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस मौके पर योग के विभिन्न बच्चों ने योग का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उपायुक्त ने कहा कि नेशनल स्पोट्र्स डे खेल भावना, फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देने वाला दिन है। जो युवाओं को मुख्य रूप से यह संदेश देता है कि स्वस्थ जीवन और राष्ट्र की प्रगति के लिए खेलों का महत्व अत्यधिक है। उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष 29 अगस्त के दिन को नेशनल स्पोट्र्स डे के रूप में मनाया जाता है।
यह दिन भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है क्योंकि उन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और खेल संस्थानों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन खिलाडिय़ों और कोच को विभिन्न सम्मानों से भी सम्मानित किया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन
Paytm ने Google Play की अधिसूचना पर दी स्पष्टता, UPI लेनदेन में कोई बाधा नहीं
Lokah Chapter One- Chandra: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
रेलवे का बड़ा ऐलान, 150 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जानिए क्या है वजह