पूर्वी सिंहभूम, 14 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रविवार रात को अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया. यह अभियान रविवार रात 8 बजे से शुरू हुआ, जिसे एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिलेभर में एकसाथ चलाया गया. सोमवार को अभियान के दौरान 611 दागियों और विगत पांच वर्षों में फायरिंग मामलों के 228 आरोप पत्रित आरोपितों का भौतिक सत्यापन किया गया. 41 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की.
होटल, लॉज और स्टेशन पर भी सघन जांच
अभियान के तहत जिले के 163 होटल, लॉज और अतिथि गृहों की तलाशी ली गई. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी सघन जांच की गई. खानाबदोश रूप में रह रहे संदिग्धों की भी पहचान और जांच की गई.
ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ भी कार्रवाई
अभियान के दौरान ‘एंटी ड्रंकन ड्राइव’ के तहत नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की गई. कुल 18 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. इस पूरे अभियान के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया गया था. अभियान की निगरानी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने की.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
ये है एलर्जी के सभी रोगों का एक रामबाण उपाय
गम गवार का अचूक फायदा जानकर हैरान हो जाएंगे आप
इस पौधे ने डॉक्टरों की बोलती भी कर दी बंद। इसका हर अंग है दवा, ये बाहर निकले पेट को कम तो गठिया 1 दिन में समाप्त कर सकता है, इसका दूध उड़े हुए बालों को उगा देता
Ibrahim Ali Khan ने अपने डेब्यू फिल्म Nadaaniyan पर दी आत्म-समिक्षा
लो जी आखिर मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी