Next Story
Newszop

बस्तर के विकास के लिए 5वीं बार आए केंद्रीय गृह मंत्री शाह: उपमुख्यमंत्री साव

Send Push

रायपुर 5 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार काे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए चकहा कि, बस्तर की कला, संस्कृति, सभ्यता को प्रमोट करने की दृष्टि से बस्तर पंडुम का आयोजन हुआ. आज इसके समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि, बस्तर के विकास के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार 5वीं बार बस्तर आये हैं. वे मां दंतेश्वरी के दरबार में दर्शन पूजन के बाद विविध कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. बस्तर के जवानों से संवाद भी करेंगे. उनका यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. बस्तर के विकास के लिए गृहमंत्री गंभीर है. उनके प्रयास से बस्तर में शांति और खुशहाली आएगी. वे शाम को रायपुर लौटकर एक उच्च स्तरीय में बैठक शामिल होंगे.

साव ने कहा कि, अमित शाह के बार-बार बस्तर दौरे के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को यह नजर नहीं आ रहा है. ये लोग बस्तर को सदैव उपेक्षित रखना चाहते थे. आज उनके मंसूबे विफल हो रहे हैं तो उन्हें दुख हो रहा है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, बस्तर को सशस्त्र नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आम आदिवासियों के जीवन में बदलाव और खुशहाली लाने के लिए भी काम किया जा रहा है. नियाद नेल्लानार, बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम जैसी योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कई मोर्चों पर काम कर रही है. युवाओं की प्रतिभा को नई दिशा दे रहे हैं. उनकी कला और प्रतिभा को उचित मंच देकर सम्मानित किया जा रहा है. सरकार जल्द ही बस्तर में शांति और खुशहाली लाएगी, क्योंकि प्रदेशवासियों को साय सरकार पर पूरा भरोसा है.

/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Loving Newspoint? Download the app now