सोनीपत, 10 मई . मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से आयोजित मेयरों की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप, नगर निगम मेयर राजीव
जैन ने शनिवार को नागरिक सुरक्षा उपायों को लेकर सक्रिय पहल की है. उन्होंने सिविल
डिफेंस अधिकारियों के साथ बैठक कर युद्ध जैसी आपात स्थिति में नागरिकों द्वारा उठाए
जाने वाले कदमों पर विस्तार से चर्चा की और फायर ब्रिगेड स्टेशनों का निरीक्षण भी किया.
सिविल सचिवालय में हुई इस बैठक में होमगार्ड के स्टेट कमांडेंट
जसविंद्र सिंह और नगर निगम पार्षदों की मौजूदगी रही. बैठक में सायरन बजने, ब्लैकआउट
की स्थिति, आवश्यक वस्तुओं के भंडारण और सरकारी दिशा-निर्देशों को आमजन तक पहुँचाने
के उपायों पर चर्चा की गई. पार्षदों और सिविल डिफेंस विभाग के बीच सूचना के त्वरित
आदान-प्रदान हेतु एक साझा व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी.
मेयर राजीव जैन ने सेक्टर-3 स्थित फायर स्टेशन का दौरा कर
जिला अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर सिंह से आपदा प्रबंधन सेवाओं की तैयारियों की जानकारी
ली. उन्होंने बताया कि फायर कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं और 12-12 घंटे
की ड्यूटी लगाई गई है ताकि सेवाएं बाधित न हों. जैन ने अग्निशमन वाहनों में पानी भरने
के पंप हाउस की स्थिति का भी निरीक्षण किया. इसके पश्चात उन्होंने सेक्टर-23 स्थित
फायर स्टेशन का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यदि युद्ध जैसी स्थिति
उत्पन्न होती है तो हर नागरिक को सिविल सैनिक बनकर तत्पर रहना चाहिए.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, कप्तान बने क्रेग एर्विन
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक बोले, "भारत को ऑपरेशन जारी रखना चाहिए था"
दिसंबर में भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़, 11 कंपनियों ने की घोषणा
MDM की न्यू डायग्नोस्टिक विंग में बड़ा हादसा टला, वीडियो में जानें पेपर स्प्रे की बॉटल फटी, गैस से मची अफरा-तफरी
लखनऊ में अनावश्यक बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मंत्री ने अधिकारियों से कहा