रांची,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओरमांझी में सोमवार को बिजली खंभा ठीक कर रहे मिस्त्री उमेश कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
पुलिस विभाग के अनुसार, बिजली मिस्त्री 11 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था। लेकिन जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई, जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि करंट लगने से उमेश कुशवाहा बिजली मिस्त्री की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ऑनलाइन भक्ति का विस्तार! डिजिटल मंचों से हो रहे लाइव प्रवचन-पूजन ने बदली धर्मगुरुओं की दुनिया, दिनचर्या में बड़ा बदलाव
'हमने भारत-पाक युद्ध रोका, वरना परमाणु हथियारों तक पहुंच सकता था मामला', ट्रंप का बड़ा दावा
रेगिस्तान में रण का अभ्यास! जैसलमेर में चल रहा हाई-टेक युद्धाभ्यास, वीडियो में दिखा भारतीय जवानों का दम
Weather update: राजस्थान में आज 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, हो सकती हैं भारी बारिश
SA vs ZIM: Wiaan Mulder ने टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा हेडन का ये विश्व रिकॉर्ड, ये कदम उठाकर सभी का चौंकाया