—प्रत्येक डिजिटल गुरुकुल में लगभग 10 कंप्यूटर लगेंगे,एक डिजिटल लाइब्रेरी होगा
वाराणसी,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पूर्व मंत्री,वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को दुर्गाकुंड वार्ड में प्रवास किया। अपने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के 31वें दिन विधायक नीलकंठ तिवारी ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में रह रहे वरिष्ठ जनों से घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। उसके बाद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 5 वृक्ष का पौधारोपण किया।
अभियान में भ्रमण के दौरान विधायक ने नागरिकों से मिली शिकायतों को तत्काल दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वार्ड में एक स्थान पर काफ़ी दिनों से सीवर लाइन चोक होने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी को देख विभागीय अधिकारियों की क्लास लगाते हुए मौके पर खड़े होकर अपनी देख-देख में उसे दुरुस्त कराया। भ्रमण के दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत के दौरान गुरुकुल पद्धति की चर्चा की। उन्होंने वार्ड में डिजिटल गुरुकुल बनाने की बात कही। बताया कि जल्द ही संबंधित विभाग से वार्ता कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। डिजिटल गुरुकुल पद्धति के बारे में पूछे जाने पर डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि डिजिटल गुरुकुल में एक कमरे में लगभग 10 कंप्यूटर लगाए जाएँगे, जो एक डिजिटल लाइब्रेरी का स्वरूप प्रदान करेंगे। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने विषय की अध्ययन कर सकेंगे। चाहे वो कम्पटीशन से संबंधित तैयारी हो या बेसिक विषय की पढ़ाई हो, सम्पूर्ण पाठ्यक्रम इस डिजिटल गुरुकुल के लाइब्रेरी में उपलब्ध होगा। इस तरह का डिजिटल गुरुकुल विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में खोला जाएगा । वार्ड प्रवास में नगर निगम के अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपालजी गुप्ता, भाजपा पार्षद अक्षयबर सिंह आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Government Jobs: जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के लिए 27 अगस्त से किया जा सकता है आवेदन
Rekha Gupta : भाजपा के मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी कौन है? क्या इसका गुजरात से कोई संबंध है?
बीएसएनएल की तकनीकी दिग्गजों के साथ साझेदारी भारत को टेलीकॉम इनोवेशन का ग्लोबल हब बनाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया
हर तुलसी का है अपना महत्व, राम, श्याम, कपूर या वन- आपके घर में कौन सी है?
अपराधियों को संरक्षण देने वाले हर कानून को फाड़ देना चाहिए : कांग्रेस नेता अभय दुबे