राजगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर सुठालिया महाविद्यालय में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही सीटें बढ़ाने के मांग को लेकर प्राचार्य वीएस बैस को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ता रैली निकालकर महाविधालय परिसर में एकत्रित हुए,जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों की समस्या को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा,जिसमें कार्यकर्ताओं ने मांग की,पानी की टंकी की नियमित सफाई की जाए, जिससे विधार्थियों को साफ पानी मिल सके। वहीं संगठन ने 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि सुठालिया क्षेत्र के बच्चे बाहर जाने में सक्षम नही है, इसलिए सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। इस मौके पर ललित सोलंकी, गिरिराज गुर्जर, सुमन सौंधिया, माही सौंधिया, काॅलेज अध्यक्ष ललित सौंधिया सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी, कहा- 10 दिन में यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म न हुआ तो कड़े टैरिफ का सामना करना होगा
कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
Monsoon Session: राहुल गांधी ने कहा मोदी में साहस हैं तो सदन में कहें कि ट्रंप मध्यस्थता के मामले में झूठ बोल रहे हैं
तमिलनाडु मेडिकल भर्ती बोर्ड ने लैब तकनीशियन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित की
भारत बनाम इंग्लैंड: टीम इंडिया में बदलाव तय, सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका