जींद, 13 अप्रैल . जुलाना कस्बे में आरडी और एफडी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस की एसआईटी टीम रविवार को पहुंची और निवेशकों के बयान दर्ज किए. गत 22 मार्च को पुलिस ने एक एजेंट की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था.
एसआई पवन कुमार के नेतृत्च में टीम जुलाना पहुंची और आरडी एफडी के नाम पर जिन लोगों ने निवेश किया था उनके बयान दर्ज किए. सोनीपत जिले के छपरा गांव निवासी जसवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ह्यूमैन वेलफेयर क्रेडिट कॉओपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड में एजेंट के रूप में काम करता था. आरोप लगाया कि सोसाइटी ने जनता को वित्तीय योजनाओं के माध्यम से धोखा देने का गंभीर अपराध किया है. सोसाइटी की स्थापना और उद्देश्य ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का गठन बहुराज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत किया गया था. वहीं निवेशकों को परिपक्वता राशि समय पर दी गई. एजेंट्स को नए निवेशकों को जोडऩे पर इंसेंटिव दिया गया.
पहले बड़ी सभाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सोसाइटी ने अपना भरोसा बनाए रखा. फिर धीरे-धीरे, सोसाइटी के मालिकों ने सभी संपर्क समाप्त कर दिए और निवेशकों को उनकी मेहनत की कमाई वापस नहीं मिली. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोसाइटी व उसके के सीएडी समीर अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जुलाना में खोले गए सोसाइटी के केंद्र के एजेंट जसवीर ने बताया कि सोसाइटी के प्रचार के लिए बॉलीवुड एक्टर तलपड़े और आलोकनाथ को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था. इसके अलावा दुबई और मुंबई निवासी कई बड़े नाम भी आरोपियों में शामिल हैं.
जुलाना के नत्थूराम मार्केट में सेंटर खोला गया था. पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में केवल 15 निवेशकों द्वारा निवेश की गई राशि का जिक्रहै. जबकि सेंटर पर सैंकड़ों एजेंट हजारों निवेशकों की राशि को जमा करवाते थे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
कश्मीर में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं अभिनेत्री हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
19 अप्रैल को बन रहा है इन राशियों के जीवन मे विवाद होने के योग…
कब्र से चीखने की आवाज: जिंदा दफनाई गई महिला का चौंकाने वाला मामला
लद्दाख का 'सोलो' पौधा: संजीवनी बूटी के गुणों से भरपूर
अर्जुन कपूर ने बताया, '2 स्टेट्स' की रिलीज के 11 साल बाद भी उन्हें कृष मल्होत्रा कहकर बुलाते हैं फैंस