Top News
Next Story
Newszop

हिमाचल कांग्रेस में चरम पर अंतर्कलह, भंग करनी पड़ी कमेटी: भाजपा

Send Push

शिमला, 10 नवंबर . भाजपा शिमला जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश कांग्रेस गुटबाज़ी से जूझ रही है और पार्टी में अंतर्कलह चरम सीमा पर है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित जिला व ब्लाक कमेटियों को भंग करने की चर्चा कई दिन से थी, लेकिन महाराष्ट्र व झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान हाईकमान यह निर्णय लेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. इस आदेश से सत्ता के गलियारों से संगठन तक खूब चर्चा है.

रविवार को भाजपा शिमला मंडल बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. हार का मुख्य कारण संगठन की खामियां व सरकार व संगठन के बीच समन्वय न होना था. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए पार्टी हाईकमान ने पूर्व प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल व पूर्व सांसद पीएल पुनिया की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को शिमला भेजा था. उन्होंने कहा कि कमेटी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित मंत्रियों, लोकसभा उम्मीदवारों, जिलाध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों से बात कर उनके विचार जाने थे. दिल्ली जाकर रिपोर्ट फाइनल कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को सौंपी थी. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

प्रेम ठाकुर ने कहा कि शिमला मंडल की प्राथमिक सदस्य संख्या 21000 हो गई है. सक्रिय सदस्यता अभियान में भी शिमला मंडल अच्छा कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति है.

————–

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now