कैथल, 23 मई l कैथनल की एस पी आस्था मोदी ने पुलिस लाईन में डीएसपी सुशील प्रकाश की अध्यक्षता में कैथल के कैशलेस योजना में शामिल अस्पताल के नोडल अधिकारियों व एंबुलेंस ड्राइवर के साथ बैठक का आयोजन किया. जिसमें डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा कैशलेस स्कीम व ईडार एप को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक बातें बताई गई. बता दें केंद्र सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में कमी के उद्देश्य से घायलों को एक लाख पचास हमार रुपये तक कैशलेस इलाज की कानूनी अनिवार्यता दी है.
पुलिस कर्मियों को भी पोर्टल के बारे में बताया जा रहा है,जिससे उन्हें अस्पताल की ओर से मांगी जाने वाली जानकारियों का पता लग सके. इसके तहत अस्पताल की ओर से पोर्टल पर लॉगिन कर मरीज से संबंधित थाना में सूचना दी जाएगी. वहां से स्वीकृति ली जाएगी कि यह मरीज सड़क दुर्घटना में घायल है. पुलिस की वेरिफिकेशन के बाद मरीज को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त एंबुलेंस ड्राइवरों को डीएसपी द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल शीघ्र अति शीघ्र नजदीकी अस्पताल में पहुंचाएं
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक