जयपुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बारिश के दौरान रेलवे अंडरपास में जलभराव को रोकने तथा जल भराव होने पर जल के तुरन्त निस्तारण के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा बारिश के दौरान कुछ समपार फाटकों पर तथा कुछ रोड अण्डर ब्रिज व सीमित ऊॅचाई के सबवे पर आस-पास के क्षेत्र के पानी आने के कारण जल भराव समस्या को चिन्ह्ति किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने संरक्षा बैठक में मानसून के समय अंडर पासों में पानी भरने की समस्या को दूर करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। इन आदेशों की अनुपालना में बारिश के पानी को रोड अंडर ब्रिज मे जाने से रोकने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य, जल भराव के तुरन्त निस्तारण के लिए बनाये गये जल पुनर्भरण कुओं की सफाई कर उनका गहरीकरण किया गया है। जल भराव के तुरन्त निकासी के लिए 167 रोड अंडर ब्रिज पर पम्प लगाए गये है। भारी वर्षा एवं पास के सम्पूर्ण एरिया की जलमग्न होने की स्थिति पर रोड अंडर ब्रिज से यातायात को रोकने एवं किसी दुर्घटना बचने के लिए 328 स्थायी चौकीदार की नियुक्ति की गई है।
सड़क यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रोड अंडर ब्रिज पर जल स्तर मापक की मार्किंग, खतरनाक जल स्तर की सूचना के लिए की गई है, ताकि सड़क यात्री एवं यातायात उस समय रोड अंडर ब्रिज को पार न करे।
सभी रोड अंडर ब्रिज पर जल भराव की चेतावनी एवं जल भराव होने की स्थिति में रेलवे को सूचित करने से संबंधित सूचना लिखी हुई है ताकि रेलवे द्वारा जल भराव की स्थिति में तुरन्त कार्यवाई की जा सके। साथ ही स्थानीय निकायों, पंचायतों से भी संवाद कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि जो पानी आस-पास के ऊंचाई वाले क्षेत्र से बहकर अंडर पास में आ जाता है उसे रोका जा सके।
इस समस्या के निदान के लिए वर्ष 2024-25 में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 18.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
BRICS 2025: पीएम मोदी ने क्यूबा के राष्ट्रपति से की मुलाकात, दोनों के बीच हुई इस खास मुद्दे पर बात
बागेश्वर धाम में फिर बड़ा हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत, 10 लोग घायल
Indian Man Want To Come Back From Canada: विदेश से हो रहा भारतीयों का मोहभंग!, कनाडा में बसे शख्स ने लिखा- भविष्य सुनहरा नहीं दिखता…लौटना चाहता हूं
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे
टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 से ज्यादा की मौत, विपक्ष के संसाधनों की कमी के आरोप को ट्रंप प्रशासन ने खारिज किया