Next Story
Newszop

एशियन चैंपियन ज्योति याराजी के घुटने में चोट, वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों को झटका

Send Push

नई दिल्ली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की स्टार हर्डलर और एशियन चैंपियन ज्योति याराजी को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई है। इस चोट ने न केवल उनके मौजूदा सीज़न को प्रभावित किया है, बल्कि इस साल के अंत में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनकी भागीदारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

याराजी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई, जिसके चलते मुझे इस सीजन को फिलहाल रोकना पड़ा है। मैं अपनी मेडिकल टीम के साथ मिलकर विकल्पों पर विचार कर रही हूं और आगे की दिशा तय करूंगी। याराजी ने कहा,चोटें एक एथलीट के सफर का हिस्सा होती हैं। मैं इसे एक और बाधा मान रही हूं, जिसे जल्द ही आपके समर्थन और आशीर्वाद से पार कर लूंगी। मैं और मजबूत होकर लौटूंगी।

25 वर्षीय याराजी ने इसी साल एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 12.96 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, वह अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 12.73 सेकंड की ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन मार्क को हासिल नहीं कर सकीं हैं। रैंकिंग के ज़रिए क्वालिफाई करने की दौड़ में वह अभी भी शामिल हैं और इस कोटे से क्वालिफाई करने वाली खिलाड़ियों में वह 12वें स्थान पर हैं। लेकिन 24 अगस्त की समयसीमा से पहले उन्हें अपनी रैंकिंग बनाए रखने के लिए और प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेना जरूरी था। चोट ने इस राह को कठिन बना दिया है।

ज्योति याराजी 12.78 सेकंड का समय लेकर भारत की सबसे तेज़ महिला 100 मीटर हर्डल धाविका हैं और देश की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक मानी जाती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now