रांची, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने युवाओं के सवालों पर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को लिखा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ आयोजित कराई थी। सरकार के कुव्यवस्था और हठधर्मिता के कारण कई युवाओं की मौत होने लगी, लेकिन सरकार ने दौड़ को नहीं रोका जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया।उन्होंने कहा कि युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार जल्द लिखित परीक्षा लेगी, लेकिन हेमंत सरकार गठन के छह माह बीत जाने के बाद भी लिखित परीक्षा न होने के कारण अबतक उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया पर संशय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा हेमंत सरकार की राजनीति के सबसे आसान शिकार हैं। साधन संपन्न धनाढ्य परिवार में जन्म लेने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने युवावस्था में साधारण युवकों के संघर्ष को महसूस नहीं किया है। इसलिए उनकी शासन पद्धति में भी युवाओं के प्रति संवेदनहीनता नज़र आती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सारी शर्म हया त्यागकर युवाओं के मुद्दे से बेपरवाह नज़र आते हैं। जब भी युवाओं द्वारा नौकरी की मांग की जाती है तो परीक्षा कैलेंडर का झुनझुना थमा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि आज झारखंड में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है। न कोई ठोस नियोजन नीति, न पारदर्शी परीक्षा, न ससमय रिजल्ट और युवाओं को मिलता है तो सिर्फ फर्ज़ी आश्वासन।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
4, 6, 4, 4, 4... Jamie Smith ने एक ही ओवर में उड़ा दी Prasidh Krishna की लाइन-लेंथ और ठोक दिए 23 रन; VIDEO
उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो हमारी प्राथमिकता : आरती
तेरह वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, पटाखा कारोबार संकट में
लोकतंत्र कमजोर पड़ रहा, चुनाव आयोग और जांच एजेंसियां दबाव में : अशोक गहलोत
राज्य सरकार आमजन से किए हर वादे को कर रही पूरा : मुख्यमंत्री