नई दिल्ली, 07 नवंबर . पहले से ही संकट झेल रही जेट एयरवेज के लिए और बुरी खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने अब इसकी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल(एनसीएलएटी) के फैसले को निरस्त करते हुए जेट एयरवेज की संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया है.
दरअसल, एनसीएलएटी ने जेट एयरवेज का मालिकाना हक जालान-कालरॉक कंसोर्टियम को देने का फैसला सुनाया था. इस फैसले को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज को फिर से पटरी पर लाने के कंसोर्टियम की प्रस्तावित योजना को निरस्त कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कंसोर्टियम ने निर्धारित समय में पहला किश्त भी नहीं चुका सकी थी. जालान कालरॉक ने डेढ़ सौ करोड़ रुपये की जो बैंक गारंटी दी थी, उसे भी जब्त कर लिया गया.
/संजय
/ सुनीत निगम
You may also like
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- 'लिख कर ले लो, जाति जनगणना होकर रहेगी'
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की पंजाब के मंत्रियों से बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमद भागवत महापुराण की कथा : योगी आदित्यनाथ
छठ व्रत : मिनी भारत सूरत में बिखरी बिहार-पूर्वी उप्र की लोक संस्कृति
मेरठ मदरसों में छात्रवृत्ति वितरण में गबन के आरोपी अध्यापक की जमानत मंजूर