रतलाम, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस समय अंचल में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, लेकिन अब यह बारिश आफत भी बनती जा रही है। समीप ग्राम धामनोद में वार्ड क्रमांक 15 के बाल्याबिड में आंगनबाड़ी केंद्र की छत जो पूर्व से ही जर्जर अवस्था में हो रही थी एवं वर्षा काल में इसमें पानी भी छू रहा था भर भर कर गिर गई यह तो गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है।
ग्राम वासियों ने बताया कि अभी 10 वर्ष पूर्व ही आंगनबाड़ी केंद्र की छत दलाई का कार्य हुआ था लेकिन इतने कम समय में यह घटिया निर्माण भ्रष्टाचार की ओर इंगित कर रहा है।
ग्रामवासी योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे जब अपनी बहन को क्योंकि आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है उन्हें नौकरी पर उन्हें छोड़ने पहुंचे तभी यह घटना घटित हुई।
(Udaipur Kiran) / शरद जोशी
You may also like
बालासोर : छात्रा के आत्मदाह के प्रयास के बाद एफएम कॉलेज के प्रिंसिपल निलंबित, एचओडी गिरफ्तार
रात को सोते समय लहसुन खाओ फिर जो होगा देख कर चौंक जाएंगे
हरिद्वार कांवड़ मेला : डीजे पर पुलिस की सख्ती, बॉर्डर से तीन दर्जन डीजे वापस कराए
टीपीसी नक्सली सहित दो अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग और धनबाद जिला बना सुब्रतो मुखर्जी कप का प्रमंडलीय चैंपियन