नई दिल्ली, 06 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर रविवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम में आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के दिवंगत नेताओं दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहे.
भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने वैचारिक अधिष्ठान को अडिग रखा है. हम वोट के खातिर इधर से उधर डिगे नहीं और सत्ता पाने के लिए हमने विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया. इसी की ताकत से आज भाजपा आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू की कैबिनेट से इसलिए इस्तीफा दिया, क्योंकि उनका मानना था कि एक देश दो विधान से नहीं चल सकता. पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्म मानवदर्शन का व्याख्यान दिया था. भाजपा ने एकात्म मानववाद को आगे बढ़ाया और मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” के रूप में अंत्योदय को आगे बढ़ाया गया.
इस दौरान नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करना नहीं चाहती है. हमारा लक्ष्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि कानून के भीतर स्थापित नियमों के पालन के साथ वक्फ का प्रबंधन चले. वक्फ बोर्ड की सम्पति और धन मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होंगे.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर शुरू, 14 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, कल से लू का अलर्ट
डंपर ने बाइक सवार युवकाें काे राैंदा
बेगूसराय में राहुल गांधी की पद यात्रा महज 24 मिनट में हुई समाप्त
राजस्थान में जोजरी नदी का क़हर: घरों में दरारें, बदबू, बीमारियां और ख़ौफ़