काठमांडू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । चीन के तियांजिंग में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की वहां विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ होने वाली बैठक से इतर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली मुलाकात का समय तय हो गया है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच यह तीसरी मुलाकात होगी।
31 अगस्त से शुरू होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से दी गई है। प्रधानमंत्री के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमाल ने कहा कि तियांजिंग में एक सितंबर को नेपाल और भारतीय प्रधानमंत्री के साथ बैठक से इतर यह मुलाकात होना तय हुआ है।
एससीओ में भारत जहां मुख्य सदस्य देश के रूप में सहभागी होने जा रहा है वहीं नेपाल डायलॉग पार्टनर के रूप में पहली बार प्रधानमंत्री स्तर पर प्रतिनिधित्व होने वाला है। चीन में इस वर्ष एससीओ शिखर सम्मेलन को एससीओ प्लस के रूप में आयोजित कर रहा है जिसमें मुख्य सदस्य देशों के अलावा सभी पर्यवेक्षक देश और डायलॉग पार्टनर देशों को भी आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री ओली के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार ने बताया कि प्रधानमंत्री माेदी से मुलाकात के लिए नेपाल के तरफ से आग्रह किया गया था जिसे नई दिल्ली ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओली की भारत की औपचारिक मुलाकात से पहले चीन में बैठक से इतर होने वाली यह मुलाकात काफी अहम होने वाला है। ओली 16 सितंबर से भारत के औपचारिक भ्रमण पर जाने वाले हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ ओली की पहली बैठक पिछले वर्ष सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पहली बार बैठक हुई थी। इसके बाद इस वर्ष अप्रैल में बैंकाक में हुए बीमस्टेक शिखर सम्मेलन के दौरान दूसरी मुलाकात हुई थी। अब चीन के तियांजिंग में बैठक से इतर यह तीसरी मुलाकात तय हुई है।
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से चीन में होने वाली मुलाकात इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में भारत और चीन के बीच हुए समझौते को लेकर नेपाल में कूटनीतिक तनाव बना हुआ है। नेपाल के सभी दलों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इस समझौत को लेकर वह भारत और चीन दोनों देशों से तत्काल कूटनीतिक संवाद शुरू करे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे