बांसवाड़ा, 5 अप्रैल .
बांसवाड़ा स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह से शुक्रवार देर रात एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है. यहां विधि से संघर्षरत चार किशोर कमरे की दीवार में छेद कर फरार हो गए. इस घटना से बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार हुए चारों किशोर विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में बाल संप्रेषण गृह में रखे गए थे. उन्होंने भागने की योजना को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया. फरार होने से पहले किशोरों ने कमरे में लगे सीसी टीवी कैमरे पर कपड़ा डाल दिया, ताकि उनकी गतिविधि कैद न हो सके. इसके बाद उन्होंने किसी औजार की मदद से कमरे की दीवार में छेद किया और फिर दीवार पर लगे तारों को काटकर वहां से भाग निकले.
घटना की जानकारी शनिवार सुबह कर्मचारियों के जागने पर हुई, जब उन्होंने किशोरों को उनके कमरों में नहीं पाया और दीवार में छेद देखा. तत्काल इसकी सूचना बाल संप्रेषण गृह के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई.
पुलिस ने किशोरों के फरार होने की सूचना विभिन्न थानों में दे दी है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास के इलाकों में और किशोरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. हालांकि, घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. सवाल उठ रहे हैं कि किशोरों ने दीवार में छेद करने और तारों को काटने जैसे कृत्य को कैसे अंजाम दिया और रात भर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस मामले में बाल संप्रेषण गृह के कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ सकती है.
फिलहाल पुलिस फरार किशोरों की तलाश में जुटी है और इस बात की जांच कर रही है कि किशोरों को भागने में किसी बाहरी व्यक्ति ने मदद की या नहीं.
—————
/ सुभाष
You may also like
इस एक गाय की कीमत इतनी कि खरीद डाले दर्जन भर मर्सडीज – होंगे हैरान ⁃⁃
1000 साल पुरानी सोने की मूर्ति से निकला इंसान, हैरान करने वाला है रहस्य ⁃⁃
पुलिस नौकरी छोड़कर बनी लॉन्जरी मॉडल, कमाई में हुई बेतहाशा वृद्धि
चीन में 10 रुपये में मिलती है 20 मिनट की गर्लफ्रेंड
फिल्म एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप, 3 करोड़ का बंगला गिफ्ट किया…चोर को पकड़ा, तो खुल गए कई राज ⁃⁃