Next Story
Newszop

बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा में बड़ी चूक, चार किशोर फरार

Send Push

बांसवाड़ा, 5 अप्रैल .

बांसवाड़ा स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह से शुक्रवार देर रात एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है. यहां विधि से संघर्षरत चार किशोर कमरे की दीवार में छेद कर फरार हो गए. इस घटना से बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार हुए चारों किशोर विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में बाल संप्रेषण गृह में रखे गए थे. उन्होंने भागने की योजना को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया. फरार होने से पहले किशोरों ने कमरे में लगे सीसी टीवी कैमरे पर कपड़ा डाल दिया, ताकि उनकी गतिविधि कैद न हो सके. इसके बाद उन्होंने किसी औजार की मदद से कमरे की दीवार में छेद किया और फिर दीवार पर लगे तारों को काटकर वहां से भाग निकले.

घटना की जानकारी शनिवार सुबह कर्मचारियों के जागने पर हुई, जब उन्होंने किशोरों को उनके कमरों में नहीं पाया और दीवार में छेद देखा. तत्काल इसकी सूचना बाल संप्रेषण गृह के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई.

पुलिस ने किशोरों के फरार होने की सूचना विभिन्न थानों में दे दी है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास के इलाकों में और किशोरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. हालांकि, घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. सवाल उठ रहे हैं कि किशोरों ने दीवार में छेद करने और तारों को काटने जैसे कृत्य को कैसे अंजाम दिया और रात भर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस मामले में बाल संप्रेषण गृह के कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ सकती है.

फिलहाल पुलिस फरार किशोरों की तलाश में जुटी है और इस बात की जांच कर रही है कि किशोरों को भागने में किसी बाहरी व्यक्ति ने मदद की या नहीं.

—————

/ सुभाष

Loving Newspoint? Download the app now