नई दिल्ली, 29 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस की संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अनुराग ठाकुर ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि आज संसद में चर्चा से ज्यादा ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा सके.
उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा चर्चा में विश्वास रखती है. सही समय आने पर चर्चा कराने में कोई आपत्ति नहीं है. हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और जब भी सदन में किसी विषय पर चर्चा की मांग की गई, हमने उस पर चर्चा की.
चिराग ने कहा-मुंहतोड़ जवाब देने का समयः इस मसले पर बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने विपक्ष की विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा कि सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी. यह मुंहतोड़ जवाब देने का समय है. जिस तरह से पुलवामा के बाद आतंकियों को जवाब दिया गया, उसी दिशा में पहलगाम की घटना के बाद भी जवाब दिया जा सके, इसके लिए सब लोग प्रयासरत हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
800 वर्ग किमी की पहाड़ी में छिपे हैं खूंखार नक्सली, 24 हजार जवानों ने घेरा, सबसे बड़े मिशन को ऐसे दे रहे अंजाम
राजस्थान के बूंदी में शादी समारोह में खौफनाक वारदात! DJ पर युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या, जाने क्या है पूरा मामला ?
भाजपा का आरोप, कांग्रेस नहीं चाहती कि उत्तराखंड चमके
उत्तराखंड के युवाओं और महिलाओं को मिली बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेगा स्वरोजगार
अब उत्तराखंड में हवाई सफर होगा आसान, केंद्रीय मंत्री से CM धामी की मुलाकात के बाद बढ़ीं उम्मीदें