– खुशी का माहौल मातम में बदला
मीरजापुर, 22 मई . शादी की खुशियों के बीच ऐसा मातम छा जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. 23 मई को जहां जयप्रकाश उर्फ पप्पू के सिर पर सेहरा सजना था, वहां अब उसकी अर्थी उठी. राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
जयप्रकाश की शादी बिहार में तय हुई थी और बुधवार को ही तेल-हल्दी की रस्म होनी थी. घर में रिश्तेदार और परिजन तैयारियों में जुटे थे. फूल, पताके और गाड़ियों की सजावट की बातें चल रही थीं. उसी सुबह वह बाल कटवाने निकला था, लेकिन शाम होते-होते उसकी क्षत-विक्षत लाश रेलवे ट्रैक पर मिली.
26 वर्षीय जयप्रकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और फेरी लगाकर कपड़े व ड्रम बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी शादी की खुशियों ने पूरे गांव को चहकाया था, लेकिन एक ही पल में सब कुछ बदल गया. गांव में जश्न की जगह अब सन्नाटा पसरा है, और घर में जहां बारात की तैयारी हो रही थी, वहां अब शोकसभा लगी है.
राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन जयप्रकाश की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Jaipur Metro Phase-2: सीएम भजनलाल शर्मा ने मेट्रो फेज-2 की डीपीआर को दी मंजूरी, अब भेजा जाएगा यहां
सोना हुआ ₹2400 महंगा! अब 10 ग्राम का रेट जानकर चौंक जाएंगे
'कलाम' बनाना सपने के सच होने जैसा है- फिल्म निर्माता अनिल सुनकारा
ग्रीस में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
जैकी भगनानी ने की शाहरुख खान के 'जवान' की तारीफ, कहा- 'फिल्म ने लोगों में भरा अलग जोश'