Next Story
Newszop

शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार पशुपति नाथ मंदिर में माथा टेका, रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपे

Send Push

image

नई दिल्ली, 10 अप्रैल . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिम्स्टेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक के लिए काठमांडू (नेपाल) में हैं. उन्होंने वहां बैठक के बाद गुरुवार को परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये और मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपे.

शिवराज सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि बिम्स्टेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक के लिए काठमांडू में हूं. बैठक के बाद आज परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये. यहां मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ आत्मीय भेंट हुई. भगवान पशुपतिनाथ के पावन प्रांगण में रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपने का सौभाग्य मिला.

उन्होंने कहा, चार वर्ष पूर्व नर्मदा मैया की गोद में रोपे संकल्प का बीज पशुपति महादेव के आंगन तक पहुंच गया है. मैं तो बस एक निमित्त हूं, कर्म का यह मार्ग, शिव की प्रेरणा है. महादेव की कृपा बनी रहे और प्रकृति की सेवा का यह संकल्प इसी प्रकार पल्लवित, पुष्पित होता रहे, पशुपतिनाथ के चरणों में यही प्रार्थना है. हर हर महादेव.

—————

/ दधिबल यादव

Loving Newspoint? Download the app now