फारबिसगंज/अररिया, 05 अप्रैल . रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अररिया जिला प्रशासन कटिबद्ध है. विधि व्यवस्था संधारण हेतु अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर अररिया जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आवश्यक अनुरूप दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनिधि की गई है. इस क्रम में आज जिला पदाधिकारी अररिया एवं पुलिस अधीक्षक अररिया द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जिला कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से संपूर्ण जिले की विधि व्यवस्था का अनुश्रवण किया जा रहा है.
रामनवमी पर्व पर जुलूस, रामजानकी की झांकी एवं शोभा यात्रा निकाले की परम्परा है. साथ ही रामनवमी के बाद कही कही चैती दुर्गा का मूर्ति विसर्जन जुलूस एवं विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की संभावना है. इसको लेकर विशेष सतर्कता व निगरानी अपेक्षित है. उक्त वर्णित परिपेक्ष में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अररिया जिला अन्तर्गत 141 विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त की गई है.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
हरिद्वार के सराय क्षेत्र में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अय्यर जिस तरह से आउट हुए, वह ड्रेसिंग रूम में गलत संदेश देता है : संजय मांजरेकर
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ⁃⁃
भारतीय जनता पार्टी के जन्म लेने और 'गांधीवादी समाजवाद अपनाने' की कहानी
पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम