बालाघाट, 3 अप्रैल . बालाघाट के कोतवाली थाना क्षेत्र गुरुवार सुबह साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक ऑटो पलट गया. हादसे में एक युवक की माैत हाे गई, जबकि उसकी मां और चाची गंभीर रूप से घायल हुई है. सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. मामले की आगे की कार्रवाई कोतवाली पुलिस करेगी.
घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार बिहारी लिल्हारे ने बताया कि किरनापुर थाना क्षेत्र के पाला निवासी रेखलाल अपने परिवार के साथ चांगोटोला में आयोजित उर्स में शामिल होने 2 अप्रैल को गए थे. गांव के ऑटो चालक सरोज मर्सकोले की ऑटो से गुरुवार सुबह सभी उर्स से वापस लौट रहे थे. इस दाैरान धापेवाड़ा गांव के पास एक साइकिल सवार अचानक ऑटो के सामने आ गया. उसे बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया. इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में रेखलाल मोहारे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मिस्त्री का काम करता था. उनकी मां लीला बाई और चाची उमाबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं. ऑटो चालक समेत अन्य यात्री सुरक्षित हैं. मृतक रेखलाल के शव को जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
दिल्ली: जामिया के छात्रों ने वक्फ विधेयक के खिलाफ किया प्रदर्शन, विधेयक की प्रतियां जलाईं
रामनवमी पर जुलूस निकालने के लिए माननी होंगी हाई कोर्ट की शर्तें : तृणमूल नेता कुणाल घोष
गुजरात मोदी-शाह का नहीं....वेणगोपाल ने बताया कांग्रेस अहमदाबाद में क्या हो रहा है कांग्रेस का अधिवेशन? जानें
बेटिंग एप से आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले पांच सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
पेयजल प्रदाय में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्तः मंत्री राकेश सिंह