पूर्वी चंपारण,03 मई .जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी संबंधित थाना अंचल कार्यालय में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराएं.उक्त आदेश पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में दी है.उन्होने कहा है,कि जिला में पंजीकृत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति जो पूर्वी चंपारण जिला से निर्गत एवं बाह्य पंजी में दर्ज है की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी 7 मई 2025 से दिनांक 17 मई 2025 तक स्वयं उपस्थित होकर अपने शस्त्र तथा कारतूस का भौतिक सत्यापन संबंधित थाना व अंचल कार्यालय में करा ले.
जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अद्यतन नवीकरण नहीं कराया गया है, उन्हें अभिलंब नवीकारण कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अन्य राज्य व जिला के द्वारा निर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति के धारक के द्वारा इस जिले के बाह्य पंजी में इंट्री नहीं कराया गया है, उनके द्वारा बाह्य शस्त्र अनुज्ञप्ति पंजी में दर्ज कराने तथा दर्ज नहीं करने की स्थिति में शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है.अन्य राज्य से कितना शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी है, उसका डेटा थानाध्यक्ष के द्वारा तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
ओबीसी आरक्षण पर कानूनी पेंच के कारण जादवपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान और कला विभाग में दाखिला प्रक्रिया स्थगित
ज्योतिप्रिय मल्लिक के पत्र की फॉरेंसिक जांच करेगी प्रवर्तन निदेशालय
मुख्यमंत्री साय आज भू -जल संवर्धन मिशन का करेंगे शुभारंभ
भारतीय डाक ने जारी की GDS तीसरी मेरिट सूची 2025, जानें कैसे करें चेक
विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और सैलरी की क्यों हो रही हर तरफ चर्चा? यहां जानें क्या है पूरा मामला