Next Story
Newszop

वाशिंगटन में गोलीबारी, इजराइली दूतावास के कर्मचारियों को लगी गोली, दो की मौत, एक जख्मी

Send Push

वाशिंगटन, 22 मई . अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई. गोली इजराइल के दूतावास के कर्मचारियों को लगी है. गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. बुधवार रात यह गोलीबारी एफबीआई के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने सड़क पर हुई. दूतावास के प्रवक्ता ने साफ किया है कि राजदूत सुरक्षित हैं. वह गोलीबारी के समय वहां पर नहीं थे.

सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार, माना जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति इजराइल के दूतावास के कर्मचारी हैं. इनको कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास गोली मारी गई. कानून प्रवर्तन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई और उनमें से एक व्यक्ति के दूतावास से जुड़े होने की आशंका है. वाशिंगटन डीसी पुलिस ने कहा कि वह एफबीआई के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने सड़क पर हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. यह स्थान कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास स्थित है. इजराइली दूतावास के मिलकर कानून प्रवर्तन एजेंसी जांच कर रही है.

दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है कि इजराइल के राजदूत सुरक्षित हैं. वह गोलीबारी के समय उस स्थान पर नहीं थे. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सूचना मिलते ही वह कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो के साथ कैपिटल यहूदी संग्रहालय पहुंचे.

संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने एक्स हैंडल पर बयान में कहा, ”वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम के बाहर हुई घातक गोलीबारी में इजराइली दूतावास के कर्मचारी भी घायल हुए हैं. यह यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य है.” अमेरिकी यहूदी समिति के सीईओ टेड ड्यूच ने कहा कि उनके संगठन ने बुधवार शाम संग्रहालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. उन्होंने कहा कि इस घटना से वह स्तब्ध हैं. कार्यक्रम स्थल के बाहर हिंसा की यह अकल्पनीय घटना है.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now