नई दिल्ली, 29 अप्रैल .
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले से पहले टीम के दोबारा जीत की राह पर लौटने का विश्वास जताया है. सोमवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राणा ने हालिया हार को भुलाकर भविष्य की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया.
हर्षित राणा ने कहा, जितना हम अपने पिछले दो मुकाबलों के परिणामों को पीछे छोड़ेंगे, हमारे लिए उतना ही बेहतर रहेगा. अगर हम उन हारों को लेकर ज्यादा सोचेंगे तो टीम का मनोबल प्रभावित हो सकता है. हमें अब आगे के सभी मैच जीतने का लक्ष्य रखना है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह को लेकर राणा ने कहा, यहां आमतौर पर उछाल कम होता है. पिछली भिड़ंत में भी देखने को मिला कि गेंद धीमी हो रही थी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने इसका लाभ उठाया.
उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए ज़रूरी है कि टीम जल्द से जल्द खेल क्षेत्र की प्रकृति को समझे और उसी के अनुसार रणनीति बनाए.
हर्षित ने कोलकाता के भारतीय गेंदबाज़ी दल की तारीफ करते हुए कहा, हमारा भारतीय गेंदबाज़ी दल बेहद मजबूत है. किसी भी प्रकार की कमी नहीं है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी गेंदबाज़ी काफी प्रभावी रही है.
अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए राणा ने कहा कि वे इस सत्र में और बेहतर करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, रिवर्स स्विंग अब बहुत अहम हो गया है. इसके अलावा, अब हम फिर से गेंद पर लार (सलाइवा) का उपयोग कर सकते हैं, जिससे अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी करना आसान हुआ है.
टीम के सहयोगी दल की सराहना करते हुए राणा ने विशेष रूप से सहायक प्रशिक्षक अभिषेक नायर का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, अभिषेक नायर क्रिकेट को गहराई से समझते हैं और भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता से भली-भांति परिचित हैं. उनकी मौजूदगी ने मेरे खेल में भी सकारात्मक बदलाव लाया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक इस सत्र में नौ मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्हें तीन में जीत मिली है. उनका पिछला मुक़ाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ वर्षा के कारण रद्द हो गया था. अब टीम दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मजबूत वापसी की उम्मीद कर रही है, जो नौ मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है.
—————
दुबे
You may also like
Netflix May 2025:अलविदा कहें अपने फेवरेट हॉलीवुड फिल्मों और शोज़ को!
'क्रिमिनल जस्टिस 4' टीजर: अपने अतरंगी अंदाज में लौट रहे हैं वकील माधव मिश्रा, सुलझाएंगे 'फैमिली मैटर', जानिए कब
राजस्थान: मंत्रियों के बाद SOG पर हनुमान बेनीवाल ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या है एक-एक करोड़ वाला 'राज'
पहलगाम हमले के विरोध में आज अलवर बंद! होपसर्कस क्षेत्र में पूरी तरह सन्नाटा, यहां जानिए जिले में कहां-कितना रहा असर
नोएडा-गाजियाबाद में ऑनलाइन काटी जा रही लोगों की जेब, साइबर क्राइम में बना टॉपर