कानपुर, 08 मई . शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित खेरेश्वर गंगा तट पर स्नान के दौरान गुरुवार शाम 40 वर्षीय युवक गंगा की बीच धारा में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश में जुट गई है.
अर्मापुर स्थित लघु आयुध निर्माण (आर्म्स फैक्ट्री) में कार्यरत अमित सिन्हा अर्मापुर स्टेट में बने सरकारी आवास में रहते हैं. अमित अपनी बहन और बहनोई के साथ शिवराजपुर के खेरेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. गंगा में स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
बाहर खड़े बहन और बहनोई मदद के लिए आवाज लगाते रहे लेकिन तब तक अमित गंगा में पूरी तरह से समा चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की सहायता से जाल डालकर शुरू कर दी लेकिन अभी तक उन्हें ढूंढा नहीं जा सका है. उधर बहन और बहनोई का रो-रोकर बुरा हाल है.
शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि दो दिन पहले भी इसी तरह से गंगा स्नान के दौरान दो युवक डूब गए थे. जिनमें से एक का शव उसी दिन जबकि दूसरे युवक का शव गुरुवार को बरामद किया गया था. कुछ घण्टे बाद ही एक बार फिर स्नान के दौरान एक युवक डूब गया है. जिसे ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं.
/ रोहित कश्यप